Big Boss BOOM

इन  दिनों टीवी के एक चैनल पर 
बिग बॉस ४  की बूम है 
दर्शनीय और प्रदर्शनीय तत्वों से भरा 
बिग बॉस का होम है

बाहर टीवी के परदे पर 
सलमान की बातों की सनसनी है 
तो अंदर महाबली खली ने
मचा दी खलबली है 

सीमा परिहार  बीहड़ से बची 
तो बिग बॉस के घर में आ फसी 
सारा अली की प्रेम की गाड़ी 
शादी के विवादों में में आ पड़ी 

श्वेता   तिवारी का ऐसा है अंदाज़ 
बातों से लगती है मीठी चालबाज़ 
मनोज तिवारी की भोजपुरी कमान 
पर चढाने लगे है अंग्रेजी बाण 

अविश्वास , पक्षपात , राजनीती 
विवाद और व्यक्तिगत प्रहार 
से बनता है बिग बॉस का परिवार 

Popular posts from this blog

HINDI PROVERBS

Her Second Tooth

Ye shahar