Story of a FIle
फाइल कथा ..........
पेश है एक फाइल का हाल,
चक्कर में वो ऐसा फंसा,
मनो दलदल में धन्शा,
रिस रिस कर हुआ उसका बेडा पार,
और सबको मिला केक का उपहार .
तो कुछ ऐसी थी दास्ताँ ,
जिसे सुनते हैं कवी बादशाह.
स्पेक्स थी पुराणी,
मिलती जुलती item थी लानी
मॉडल थी जैसे कार vintage
जिसे चलानी थी इन २००८ .
खैर Bees ने ली लम्बी साँस,
किया एक फाइल का शिलान्यास.
ड्राफ्ट पे ड्राफ्ट , करीब साठ
तब पड़ी फाइल पे गाँठ
division से निकली तो ग्रुप में अटकी
कुछ दिनों में सिग्नल हुआ ग्रीन,
विथ सम modification यु can proceed
कुछ भी हो , सरकारी है दफ्तर ,
हर एक अपनी कुर्सी पर बैठे हैं अड़कर
प्रोजेक्ट सेल था उसका अगला पड़ाव
सब कुछ था पक्का, तभी PD को खटका
END USER JUSTIFICATION है मोदेराते,
इसे करके लाओ ELABORATE.
बजट की है बात निराली
फाइल कैसे बढती पॉकेट है खाली
तो जब तक न होगा ALLOCATION
फाइल का न होगा PROMOTION
एस पि सी और टी सि इ सी है ऐसी कमिटी
जो कभी साठ नहीं बैठती
किसी मेम्बर ने किया शोर
तो कंविंसिंग का चलेगा नया दौर
क्रमश:.....................................
पेश है एक फाइल का हाल,
चक्कर में वो ऐसा फंसा,
मनो दलदल में धन्शा,
रिस रिस कर हुआ उसका बेडा पार,
और सबको मिला केक का उपहार .
तो कुछ ऐसी थी दास्ताँ ,
जिसे सुनते हैं कवी बादशाह.
स्पेक्स थी पुराणी,
मिलती जुलती item थी लानी
मॉडल थी जैसे कार vintage
जिसे चलानी थी इन २००८ .
खैर Bees ने ली लम्बी साँस,
किया एक फाइल का शिलान्यास.
ड्राफ्ट पे ड्राफ्ट , करीब साठ
तब पड़ी फाइल पे गाँठ
division से निकली तो ग्रुप में अटकी
कुछ दिनों में सिग्नल हुआ ग्रीन,
विथ सम modification यु can proceed
कुछ भी हो , सरकारी है दफ्तर ,
हर एक अपनी कुर्सी पर बैठे हैं अड़कर
प्रोजेक्ट सेल था उसका अगला पड़ाव
सब कुछ था पक्का, तभी PD को खटका
END USER JUSTIFICATION है मोदेराते,
इसे करके लाओ ELABORATE.
बजट की है बात निराली
फाइल कैसे बढती पॉकेट है खाली
तो जब तक न होगा ALLOCATION
फाइल का न होगा PROMOTION
एस पि सी और टी सि इ सी है ऐसी कमिटी
जो कभी साठ नहीं बैठती
किसी मेम्बर ने किया शोर
तो कंविंसिंग का चलेगा नया दौर
क्रमश:.....................................