Story of a FIle
फाइल कथा .......... पेश है एक फाइल का हाल, चक्कर में वो ऐसा फंसा, मनो दलदल में धन्शा, रिस रिस कर हुआ उसका बेडा पार, और सबको मिला केक का उपहार . तो कुछ ऐसी थी दास्ताँ , जिसे सुनते हैं कवी बादशाह. स्पेक्स थी पुराणी, मिलती जुलती item थी लानी मॉडल थी जैसे कार vintage जिसे चलानी थी इन २००८ . खैर Bees ने ली लम्बी साँस, किया एक फाइल का शिलान्यास. ड्राफ्ट पे ड्राफ्ट , करीब साठ तब पड़ी फाइल पे गाँठ division से निकली तो ग्रुप में अटकी कुछ दिनों में सिग्नल हुआ ग्रीन, विथ सम modification यु can proceed...